लातेहार ़ जिला मुख्यालय की हृदय स्थली अंबाकोठी में 21 सितंबर से श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ का 52वां अधिवेशन प्रारंभ होगा. इसकी तैयारी श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ समिति द्वारा शुरू कर दी गयी है. समिति के मुख्य संरक्षक व पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने बताया कि कार्यक्रम 21 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा. 21 को कलश यात्रा निकाली जायेगी. 22 को उद्घाटन के बाद पूजा प्रारंभ होगा. प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 301 महिलाएं विशेष परिधान में संगीत की धुन पर रामायण का पाठ करेंगी. शाम 6.30 बजे से 8 बजे तक पंडित अनिल भारद्वाज एवं उनकी मंडली द्वारा संगीतमय भजन होगा. रात्रि में भक्तिमय प्रवचन का आयोजन होगा. समिति द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से रामायण पाठ और भजन का प्रसारण किया जायेगा. दस दिनों तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहेगा. 2 अक्तूबर को पूर्णाहूति, हवन, महाप्रसाद वितरण और प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा. श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ की शुरुआत वर्ष 1974 में हुई थी. तब से यह आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रतिवर्ष हो रहा है. आकर्षक पंडाल बनेगा केंद्र आकर्षण : अधिवेशन को लेकर बाहर से आये कलाकारों द्वारा अंबाकोठी में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल और उसके आसपास रोशनी की उचित व्यवस्था की जा रही है. वहीं समिति और नगर पंचायत द्वारा परिसर की साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

