चंदवा/बारियातू. चंदवा व बारियातू में रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. शनिवार को चंदवा व बारियातू प्रखंड मुख्यालय में उपायुक्त व एसपी के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया. चंदवा में एसडीपीओ अरविंद कुमार, सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद व पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार आदि मौजूद थे. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर मेन रोड होते सुभाष चौक से कंचन नगरी, तिलैयाटांड़ होते इंदिरा गांधी चौक तक हुआ. इस दौरान एसडीपीओ श्री कुमार ने रामनवमी के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की. मार्च में कई मजिस्ट्रेट, एसआइ व पुलिस के जवान शामिल थे. उधर, बारियातू में डीएसओ सह वरीय पदाधिकारी रश्मि लकड़ा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला. बीडीओ अमित कुमार पासवान, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सदल-बल मौजूद थे. प्लस टू उवि विद्यालय से निकलकर लोग ग्रामीण बैंक, बस स्टैंड, श्रीराम मंदिर होते फुलसू चारमुहान, बस्ती, मंझलाडीह तक गये. मस्जिद टोला होते पंचायत भवन तक मार्च किया गया. अधिकारियों ने आमलोगों से पर्व के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की. जुलूस तय मार्ग व निर्धारित समय पर निकालने, वॉलेंटियर के माध्यम से अनुशासन बनाये रखने, वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करने आदि की अपील की गयी. साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर प्रशासन को जानकारी देने की बात कही. सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक संदेश, फोटो या वीडियो साझा नहीं करने को कहा गया. मौके पर निर्मल मंडल, रितेश तिग्गा, सुरेश कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है