लातेहार. शहर के थाना चौक स्थित तेली मुहल्ला में अवस्थित मां श्रीदेवी मंडप का तीसरा वार्षिकोत्सव 23 अप्रैल से शुरू होगा. इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के रंजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव की रूपरेखा तय करने के लिए 17 अप्रैल को मंदिर परिसर में त्रिभुवन पांडेय की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. 23 अप्रैल को गंगा पूजन व वेदी निर्माण किया जायेगा. 24 अप्रैल को पूजन-पाठ व पूर्णाहुति की जायेगी. 25 अप्रैल को नौ कन्या पूजन के बाद भंडारा व महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए गत वर्ष की कमेटी को यथावत रखा गया. मौके पर बिंदेश्वर प्रसाद, मोहन प्रसाद, अजीत प्रसाद, शुभम कुमार, दिव्यांशु कुमार, रंजीत कुमार, आशीष कुमार (टिंकू) व विवेक शुक्ला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

