18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा उत्सव मना

सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा उत्सव मना

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार काे अर्धवार्षिक परीक्षा काे परीक्षा उत्सव के रूप में मनाया गया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के लिए एक सकारात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण का निर्माण किया. परीक्षा के पहले दिन सभी भैया-बहनों का विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर तथा मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया. विद्यार्थियों में उत्साह का संचार हुआ और परीक्षा का वातावरण बोझिल न होकर उत्सवमय बना रहा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की शुभकामना दी. उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, बल्कि तनाव मुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा को एक चुनौती नहीं, बल्कि सीखने और आत्ममूल्यांकन का अवसर समझना चाहिए. पड़हा स्वशासन व्यवस्था पर विचार-विमर्श

लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी वासाओड़ा में मंगलवार को प्रखंड पड़हा स्वशासन व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड पड़हा दीवान रामलाल उरांव ने की. बैठक के मुख्य अतिथि राज्य पड़हा संयोजक देवकुमार धान ने कहा कि आदिवासी समाज की पहचान और संरक्षण के लिए पड़हा व्यवस्था को लागू करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पड़हा स्वशासन व्यवस्था आदिवासी समाज की पारंपरिक ताकत है और इसकी मजबूती के लिए सभी को संगठित होकर प्रयास करना होगा. बैठक में समाज की एकजुटता और सशक्तिकरण को लेकर कई प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर प्रमोद गंझु, संतोष लोहरा, पहलु उरांव, सरोज लोहरा, राकेश लोहरा, नागेश्वर भगत, सरोजित उरांव, सोहराई उरांव, विमल लोहरा, दिनेश उरांव, लाल देव उरांव, रामदेव उरांव, चुरामन उरांव, तेतरा उरांव, पच्चु उरांव, जगलाल उरांव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel