13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की कार्यशाला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर जोर

भाजपा की कार्यशाला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर जोर

लातेहार ़ शहर के होटल ब्लीस में मंगलवार को भाजपा ग्रामीण एवं नगर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं संचालन नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि मंडल स्तरीय कार्यशाला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान जो 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा. आत्मनिर्भर भारत संकल्प कार्यशाला का आयोजन पहले चरण में सभी जिलों में तथा दूसरे चरण में सभी मंडलों में करना है. इसमें संबंधित सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों तथा हिट धारकों जैसे स्थानीय शिल्पकारों और कारीगरों की सक्रियता सहभागिता सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल देते रहे हैं. उनका आत्मनिर्भरता का आह्वान देश में विभिन्न आयामों में गूंज रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय विवाह स्थलों को लोकप्रिय बनाने का प्रयास भारतीय पर्यटन स्थलों के भ्रमण से पूरे देश में प्रतिध्वनित हो रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी उत्पाद खरीदने और दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया जा रहा है. कार्यशाला के बाद जीएसटी कार्यक्रम के तहत शहर के थाना चौक से वैष्णव दुर्गा मंदिर तक सभी व्यवसायी एवं दुकानदारों से संपर्क कर जीएसटी में भारी राहत देने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया गया. मौके पर राकेश दुबे, राजीव रंजन पांडेय, पिंटू कुमार रजक, मुकेश पांडेय, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, श्याम कुमार वैद्य, उत्तम प्रसाद, अनिल सिंह, मनोज प्रसाद, अश्विनी सिंह, संजय दुबे, सकेंद्र दुबे, अनुज तिवारी, सोनू सिंह, भागवत सिंह, हरमोहन सिंह, राजकुमार बैठा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel