चंदवा. प्रखंड के चकला पंचायत स्थित अरंडियाटांड़ गांव में शनिवार की रात जंगली हाथियों ने झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों के अनुसार रात करीब दस बजे करीब 12-13 की संख्या में हाथियों ने गांव में धावा बोला. हाथियों के आने की सूचना मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. किसी प्रकार ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचायी. इस दौरान हाथियों ने अनिल उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. सूचना के बाद रात में ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और हाथियों को भगाने की कोशिश शुरू की. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

