9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं को मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण पर रांची के सांइस सिटि ले जाया गया.

तसवीर-8 लेट-1 शैक्षणिक भ्रमण से लौटते छात्र

लातेहार. शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं को मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण पर रांची के सांइस सिटि ले जाया गया. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्र व छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों के शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने का एक तरीका है. यह आमतौर पर स्कूल कार्यक्रम या पाठ्यक्रम का हिस्सा होता है. ऐसे आयोजनों से छात्रों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत कौशल विकसित करने का मौका मिलता है. छात्रों को नयी-नयी चीज़ों को जानने और समझने का मौका मिलता है. छात्रों को कक्षा में पढ़े गये विषयों को समझने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय के छात्र व छात्राओं का बेतला समेत अन्य स्थानों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा जा चुका है. इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक अगस्त राज व नेत्रपाल सिंह समेंत अन्य कई शिक्षक शामिल थे. छात्र भी साइंस सिटी जा कर काफी प्रसन्न नजर आये. उन्होंने साइंस सिटी में खगौलीय संरचना के अलावा विज्ञान की अन्य कयी जानकारियां हासिल की. छात्रों ने अपने अनुभव सुनाते हुए इसे एक उपयोगी भ्रमण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel