बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नंदकुमार राम की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता सूचना पंजी, मतदाता पर्ची सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी. मौके पर बीडीओ ने कहा कि 13 मई तक सभी अपने-अपने मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर सभी मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण कर दें. साथ ही लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. शत-प्रतिशत मतदान कार्यक्रम को सफल बनायें. बैठक में आलोक दुबे, पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, विमला कुमारी, मधुबाला देवी, बबीता देवी, सकलमनी देवी, पूजा कुमारी, सबिता देवी सहित कई बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है