21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत खेल सामग्री का वितरण

प्रखंड के नक्सल प्रभावित मंडल कैंप परिसर में सीआरपीएफ 172-ए बटालियन के कमांडेट नृपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

बरवाडीह. प्रखंड के नक्सल प्रभावित मंडल कैंप परिसर में सीआरपीएफ 172-ए बटालियन के कमांडेट नृपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों के जरूरतमंद लोगों के अलावा किसानों व गामीणों के जीवन यापन को सुलभ बनाने व कृषि को बढ़ावा देने और उनके बच्चों को शिक्षा तथा खेल के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर किसानों को उन्नत कृषि बीज, बच्चों के पठन-पाठन सामग्री, पानी टंकी, सोलर लैंप, मच्छरदानी व फुटबॉल समेत कई सामान का वितरण किया गया. कार्यकम के दौरान देशहित की भावना व खेल को बढ़ावा देने के लिए करमडीह तथा मंडल की टीम के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसमें मंडल की टीम 1-0 से विजयी रही. खेल के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया. कमांडेट श्री सिंह ने कहा कि 172 बटालियन आमलोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जन कल्याणकारी कार्यकम चलाता रहा है. मौके पर हर्ष गौतम, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार, मोरवाई पंचायत के मुखिया आशीष कुमार सिंह व सीआरपीएफ के अधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel