लातेहार. जिले में किसानों की आय वृद्धि को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने नयी पहल शुरू की है. जिले में मखाना की खेती के लिए प्रथम चरण में सदर प्रखंड के अलग-अलग गांवों के दस किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण बिहार राज्य के दरभंगा में दो से चार अप्रैल तक दिया गया. प्रशिक्षण से लौटे किसानों के बीच जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने कार्यालय में मखाना के पौधों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के किसानों की आय वृद्धि एवं नयी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए मखाना की खेती करने का सुझाव दिया गया था. मखाना पोषक तत्व से भरपूर जलीय उत्पाद है. इसके अंदर प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट काफी मात्रा में मिलता है. बाजार में मखाना की काफी मांग है. इसकी खेती से किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसान मखाना की खेती को लेकर काफी उत्साहित हैं. जिले में मखाना की खेती का यह चरण सफल रहा, तो भविष्य में अन्य प्रखंडों में भी किसानों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देकर खेती के लिए प्रेरित किया जायेगा. प्रशिक्षित किसानों में रघुनाथ यादव, रामनिरंजन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, संतोष सिंह, वंशी सिंह, अरविंद सिंह, रमेश भुइयां और संदेश कुमार सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है