23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापितों व रैयतों को मिलेगा अधिकार

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विस्थापित-प्रभावित रैयतों व हिंडालको कंपनी के बीच बैठक हुई.

चंदवा. प्रखंड के चकला गांव में खुलनेवाले कोल माइंस की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में विस्थापित-प्रभावित रैयतों व हिंडालको कंपनी के बीच बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने की. एसडीओ ने रैयतों की बातें सुनी. ग्रामीणों की ओर से पूर्व मुखिया विकास भगत ने विस्थापन व इसके बाद होनेवाली समस्या, भूमि अधिग्रहण, रोजगार, विस्थापन एवं पुनर्वास नीति, जमीन संबंधी त्रुटियों में सुधार, जीएम भूमि पर मालिकाना हक समेत अन्य बिंदुओं को रखा. एसडीओ ने कंपनी प्रबंधन कई मामले में निर्देश दिये. कंपनी की ओर से रैयतों को आश्वस्त कराया गया कि विस्थापितों को पूरा हक व अधिकार मिलेगा. रोजगार के भी अवसर खुलेंगे. कॉलोनी व उचित मुआवजा भी दिया जायेगा. एसडीओ ने रैयतों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होगा. उच्चाधिकारी के निर्देश पर वे दूसरी बार आपके बीच आये हैं, ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके. इस दौरान एसडीओ ने कंपनी प्रबंधन से मुआवजा राशि पर भी विचार-विमर्श किया. प्रमाण पत्र बनाने की बात पर एसडीओ ने कहा कि जिनके पास खतियान है, उनका प्रमाण पत्र बनेगा. अगले सप्ताह फिर बैठक की बात कही गयी. बैठक में सीओ जयशंकर पाठक, राजस्व कर्मचारी गुलाम साबिर, मुखिया रंजीता एक्का, हिंडालको प्रबंधन के दीपक लेंका, प्रकाश कुमार, ग्रामीण मो इजहार समेत बड़ी संख्या में रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel