8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर विचार-विमर्श

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर विचार-विमर्श

लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को डीसी उत्कर्ष गुप्ता तथा एसपी कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, गुड सेमरेटन, अतिक्रमित सड़क, जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि नवंबर माह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 11 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें पांच लोगों की मौत व छह लोग घायल हुए हैं. इस दौरान जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुए जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाये पर चर्चा कर दुर्घटना से बचाव संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करने तथा सुरक्षा मानकों के पालन किये जाने को लेकर कई निर्देश दिये गये. डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें, सघन वाहन जांच अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले तथा बिना शीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों का नियमित रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की सहायता अथवा आपात स्थिति की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 व 08987796308 पर संपर्क किया जा सकता है. मौके पर एसी रामा रविदास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel