22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिश्रित बागवानी के लिए गड्ढा खोदो अभियान चलाया गया

मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत प्रखंड के मंगरा के डोरामी गांव में सुभाष सिंह और केचकी पंचायत के केचकी गांव में चितबरन सिंह का आम बागवानी के लिए गड्ढा खुदाई कार्यक्रम की शुरुआत की गयी

तसवीर-14 लेट-1 खड्डा करते अधिकारी बरवाडीह. मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत प्रखंड के मंगरा के डोरामी गांव में सुभाष सिंह और केचकी पंचायत के केचकी गांव में चितबरन सिंह का आम बागवानी के लिए गड्ढा खुदाई कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. बीडीओ रेशमा रेखा मिंज के नेतृत्व में मनरेगा टीम द्वारा गड्ढा खोदो अभियान की शुरुआत की गयी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 261 एकड़ में आम बागवानी की खेती करनी है. जिसे लेकर मिश्रित बागवानी को लेकर गड्ढा खोदो अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि पूरे प्रखंड में 261 एकड़ बागवानी के लक्ष्य में से अब तक 192 एकड़ आम बागवानी का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. शेष लाभुकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. मनरेगा के प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गड्डा खोदो अभियान एक अप्रैल से शुरू किया गया है, जो जून तक चलेगा. बरसात शुरू होते ही बागवानी का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. प्रखंड के अन्य पंचायतों में आम बागवानी के लिए गड्डा खोदो अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. मौके पर मनरेगा के सहायक अभियंता प्रभाकर मनी, कनीय अभियंता संजय कुमार, बीएफटी नवल किशोर प्रसाद, संजय राम, राजेश्वर उरांव, पीएम आवास के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, वार्ड सदस्य जयशंकर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राज महेंद्र सिंह समेत कई लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel