चंदवा. गंगा-दशहरा के मौके पर गुरुवार की शाम देवनद तट पर विधि विधान से पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न जलस्त्रोतों के संरक्षण व उन्हें प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया. ज्ञात हो कि देवनद दामोदर बचाओ अभियान के प्रणेता सह विधायक सरयू राय की पहल पर देवनद पूजन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी. अभियान के पलामू संयोजक स्व प्रभाकर मिश्रा के नेतृत्व में हर वर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता था. गुरुवार की शाम देवनद तट पर पूजा के बाद जलस्रोतों के संरक्षण व नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का आह्वान किया गया. पंडित अश्विनी मिश्रा के सानिध्य में पूजन संपन्न हुआ. अजय वैद्य ने बताया कि देवनद का उद्गम स्थल चंदवा व कुडू प्रखंड के सीमाना स्थित चूल्हापानी से हुआ है. यहीं से देवनद आगे जाकर दामोदर नदी को विहंगम रूप बनाता है. अभियान के प्रणेता सरयू राय के आह्वान व चांपी गांव निवासी स्व सुरेश सिंह व चंदवा निवासी स्व. प्रभाकर मिश्रा की पहल पर चूल्हापानी में पूजन की शुरुआत हुई थी. लोगों से सभी जलस्त्रोत को प्रदूषण मुक्त बनाने व संरक्षित करने का आह्वान किया. इस दौरान पंडित अनिकेत मिश्रा के नेतृत्व में गंगा आरती का आयोजन किया गया. मौके पर संजीव आजाद, विभाकर मिश्र, सुधाकर मिश्र, विक्की जायसवाल, छोटू सिंह, राजेश वर्मा, मोहनीश कुमार, मनु कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, ट्विंकल सिन्हा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है