चंदवा़ बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अलौदिया व लाधुप पंचायत सचिवालय परिसर में विकास शिविर का आयोजन किया गया. अलौदिया में प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामा रविदास, उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, सीओ सुमित कुमार झा, बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की. वहीं, लाधुप में बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया बिफई मुंडा, पंसस बुधन गंझू, झामुमो नेता साजिद खान, मोहन गंझू, पपन खान, रोजगार सेवक शिव कुमार ने शिविर की शुरुआत की. दोनों स्थान पर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया. इस दौरान धोती-साड़ी, कंबल, भू-लगान रसीद वितरण, जाति, जन्म, स्थानीय प्रमाण पत्र, जेएसएलपीएस आइडी कार्ड, हरा राशन कार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म, साइकिल वितरण, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण किया गया. समूह की दीदियों को ऋण से लिंकेज प्रदान किया गया. पीएम विश्वकर्मा लोन, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य योजना में परिसंपत्ति का वितरण किया गया. अधिकारियों ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से भी संवाद किया. अधिकतम लोगों को योजनाओं का लाभ देने की बात कही. अपर समाहर्ता ने देखी सड़क की हालत : अलौदिया पंचायत में शिविर के बाद उपायुक्त के निर्देश पर अपर समाहर्ता रामा रविदास जरमा गांव पहुंचे. सड़क की जर्जर हालत के बाद बाइक से व पैदल चलकर यहां पहुंचे. गांव में मोबाइल ट्राली बेस-2 एचपी पंप सेट का निरीक्षण किया. श्री रविदास ने कहा कि इस तकनीक के उपयोग से कई किसानों को कृषि कार्य में लाभ मिलेगा. कृषि कार्य को भी बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, सुबोध चंदेल, रोहित मेहता, अमित कुमार, कुश कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

