19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारियातू व डाढ़ा पंचायत में लगा विकास शिविर, लोगों ने दिये आवेदन

बारियातू व डाढ़ा पंचायत में लगा विकास शिविर, लोगों ने दिये आवेदन

बारियातू़ सोमवार को प्रखंड के सदर पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय व डाढ़ा पंचायत के सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत विकास शिविर लगाया गया. ग्रामीणों ने यहां अपनी समस्याओं के बाबत आवेदन सौंपा. प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख निशा शाहदेव, मुखिया सरिता देवी, बीडीओ अमित कुमार पासवान, जेएमएम नेता बिरेंद्र पासवान, भाजपा नेता ब्रजमोहन राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की. वहीं डाढ़ा पंचायत सचिवालय में जिप सदस्य रमेश राम, मुखिया सुरेश उरांव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, अंचल नाजिर कपिलदेव सिंह, पंचायत सेवक रामलखन यादव व उपेंद्रनाथ सिंह ने शिविर का उदघाटन किया. आवास योजना, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व, कृषि, आपूर्ति, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों ने अपनी परेशानियों के समाधान को लेकर स्टॉल में आवेदन दिया. अधिकारियों ने सभी मामलों की सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर कई महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे. आजसू का सम्मेलन आज

लातेहार. आजसू पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया है. उक्त जानकारी आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने दी. श्री पांडेय ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो होंगे. श्री पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में जिले में फैले भ्रष्टाचार और उससे आम जनता को हो रही परेशानियों पर विशेष रूप से चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel