9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग

जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे डिपो कार्यालय और रेल कर्मचारियों के आवास तक जाने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जर्जर हो गयी है. रेलवे क्षेत्र में अवस्थित धनबाद मंडल का सबसे पुराना बरवाडीह रेलवे क्लब है जहां भव्य दुर्गा पूजा होता है. लेकिन वहां आने–जाने वाले सभी मुख्य मार्ग की सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गयी हैं. बरवाडीह रेलवे क्लब का पूजा पंडाल पूरे डिवीजन में अपनी भव्यता और आकर्षण के लिए जाना जाता है. सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को यहां हजारों श्रद्धालु जुटते हैं. विडंबना यह है कि इसी रेलवे क्लब तक जाने वाली सड़क समेत अन्य मार्गों पर बड़े–बड़े गड्ढे बन गये हैं. इससे स्थानीय लोगों और रेल कर्मचारियों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. सड़क जर्जर रहने से दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को भी गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेल कर्मचारियों और रेलवे क्लब दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने संबंधित रेल अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए दुर्गा पूजा से पहले रेलवे क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है. गड़गोमा में दुर्गा पूजा समिति का गठन

बारियातू़ प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत गड़गोमा गांव स्थित देवी मंडप परिसर में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर लोगों की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता द्वारिका यादव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा शांति, सौहार्द व भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से पूजा समिति का गठन किया गया. इसमें धीरज राणा अध्यक्ष, द्वारिका यादव उपाध्यक्ष, उपेंद्र राणा सचिव, अरविंद राणा उपसचिव, नरसिंह राणा कोषाध्यक्ष बनाये गये. इनके अलावे राजेंद्र प्रसाद राणा, अशोक ठाकुर, रामनाथ सिंह भोक्ता, मनीजर पाहन, जयराम राणा, महादेव राणा, बालदेव राणा, बालकेश राणा, महेश यादव व शंकर प्रजापति को संरक्षक बनाया गया है. अन्य लोगों को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. सभी समिति सदस्यों ने धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने का संकल्प लिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel