मनिका़ प्रखंड के डिग्री महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अव्यवस्था और बारह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड छात्र मोर्चा, मनिका इकाई द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व उत्तम कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि महाविद्यालय खुले सात वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, बावजूद इसके शिक्षकों की कमी बनी हुई है और नियुक्ति नहीं की जा रही है. अर्थशास्त्र के शिक्षक नहीं हैं, जबकि वाणिज्य संकाय के शिक्षक को अर्थशास्त्र पढ़ाने का जिम्मा दे दिया गया है. पुस्तकालय में रखी किताबें धूल फांक रही हैं. श्री कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर डिग्री कॉलेज मनिका के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. छात्र कुलदीप ने बताया कि महाविद्यालय में सत्र लेट होने के कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. धरना- प्रदर्शन के बाद कुलपति को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा गया. इसमें विश्वविद्यालय में देर हुए सभी सत्रों को नियमित करने, महाविद्यालय में सभी संकायों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और विज्ञान प्रयोगशाला को इस्तेमाल लायक बनाने, अभी तक संपन्न सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने, सभी नियमित व बैकलॉग परीक्षाओं की तिथि शीघ्र प्रकाशित करने और अगले सत्र से भूगोल की पढ़ाई के साथ-साथ स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू कराने की मांग शामिल है. विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि अगर दशहरा तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंदी की जायेगी. मौके पर बलि यादव, कलाम अंसारी, उदित यादव, आशीष कुमार, अर्जुन यादव, अमरजीत यादव, गणित कुमार, सुजीत ठाकुर, रोहित यादव, सरस्वती कुमारी, रीना, रितिका, सुनीता और मुनिया समेत कई छात्र व छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

