बेतला. बेतला वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेतला गांव के ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह को आवेदन सौंपकर इक्को विकास समिति को भंग करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि समिति का अध्यक्ष कई वर्षों से एक ही व्यक्ति है और इसके पुनर्गठन के लिए फर्जी तरीके से ग्रामसभा की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इक्को विकास समिति द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण जंगल और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी कई बार विभागीय अधिकारियों को भी दी गयी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि समिति को भंग कर इसका पुनर्गठन पारदर्शी तरीके से कराया जाये ताकि जंगल और वन्यजीव संरक्षण के कार्य प्रभावी ढंग से हो सकें. आवेदन सौंपने वालों में साजिद अंसारी, असलम अंसारी, जयबुन निशा, जावेद अख्तर, दानिश रसूल, अजीम अंसारी, रजिया खातून, इरशाद अंसारी, शमशाद आलम, मसूद अख्तर, रहमान अंसारी, फैज आलम, जहीदुल्लाह अंसारी, मुजीबुल्लाह अंसारी और असमीना खातून शामिल थे. विस्थापित-प्रभावित ट्रक ओनरों की बैठक हुई
बालूमाथ़. प्रखंड अंतर्गत सीसीएल संचालित तेतरियांखाड़ कोल परियोजना परिसर में गुरुवार को विस्थापित-प्रभावित ट्रक ओनरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विस्थापित-प्रभावित बेरोजगार समिति के अध्यक्ष गिरिधारी यादव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोलियरी में किसी भी कीमत पर हाइवा से परिचालन नहीं होने दिया जायेगा. कोयले की ढुलाई केवल ट्रकों से ही की जायेगी और इसके लिए निर्धारित भाड़ा ही लिया जायेगा. श्री यादव ने आरोप लगाया कि कोलियरी में भ्रष्टाचार चरम पर है और इस पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी परियोजना पदाधिकारी को लिखित सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. बैठक में ट्रक ओनरों ने अपनी मांगों पर डटे रहने का निर्णय लिया और चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर कई ट्रक ओनर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

