चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना टोली निवासी दीपक कुमार उर्फ चीकू (पिता-सतीश प्रसाद) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दीपक ने मुंबई एयरपोर्ट में मिले विदेशी व भारतीय करेंसी से भरे एक पर्स को उसमें भीतर मिले एड्रेस पर खुद के पैसे लगाकर भेज दिया. दीपक ने बताया कि उसे कुछ दिन पूर्व मुंबई एयरपोर्ट पर एक पर्स मिला था. वहां पूछने पर किसी ने उसे अपना नहीं बताया. ऐसे में उसने पर्स लेकर यह तय किया कि इसे उसके मालिक तक पहुंचा देगा. वह वापस चंदवा आया. दीपक ने देखा कि पर्स में विदेशी व भारतीय करेंसी के अलावा वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजात थे. कागजात से पर्स मालिक का पता निकाल कर सामान व करेंसी समेत पर्स गुजरात के सूरत जिला अंतर्गत चौरासी डुमास, भीमपुर के निर्भय कुमार को कुरियर कर दिया. जब निर्भय कुमार को कुरियर मिला, तो वह काफी खुश हुए. कुरियर पर दिये गये नंबर से उसने दीपक को फोन किया. मैसेज कर उसका आभार जताया. इसके बदले दीपक को उसने पैसे देने की भी पेशकश की, जिसे दीपक ने ठुकरा दिया. ज्ञात हो कि दीपक वर्तमान में सरला बिरला से लॉ की पढ़ाई कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है