लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के करकट ग्राम निवासी जुबेदा खातून को उसके बड़े भाई मो शमीम, सगुफ्ता परवीन, मो शफद तथा मो शहनवाज ने मंगलवार की रात्रि मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. जुबेदा खातून ने इस संबंध में सदर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार मंगलवार को रात्रि आठ बजे उक्त लोगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर अधमरा कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मो सफद उसकी हत्या करने के लिए तलवार लेकर पहुंचा और गाड़ी से जबरन सुनसान जगह ले जाने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी से उतरकर जान बचाने के लिए इदरीश मियां के घर घुस गयी. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उसकी जान बची. पीड़िता के अनुसार उसकी जमीन हड़पने के लिए मारपीट की गयी. इसकी लिखित शिकायत थाना प्रभारी लातेहार तथा पुलिस अधीक्षक से की है. हमलावरों ने मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है