लातेहार ़ शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में मंगलवार को आजसू का कार्यकर्ता सह मिलन समारोह संपन्न हो गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन चुका है. जनता दरबार के नाम पर राज्य सरकार पिकनिक मना रही है. उन्होंने छात्र-छात्राओं व युवाओं से आह्वान किया कि नया झारखंड बनाने के लिए संघर्ष की तैयारी करें. उन्होंने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा झारखंड के विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किये. श्री महतो ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार में झारखंड में भ्रष्टाचार और माफिया का बोलबाला हो गया है. छात्रों और युवाओं के भविष्य की राज्य सरकार को काेई चिंता नहीं है. युवाओं को जागना होगा और अपने भविष्य के लिए लड़ाई लड़नी होगी. मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, ऋतुराज शाहदेव ने भी मिलन समारोह को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक राज ने किया. मौके पर विभिन्न दलों के दर्जनों कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए. इसमें दीपक पांडेय, रूपेश अग्रवाल, विनोद सिंह, मुकेश यादव, नीरज यादव, श्रीकांत पासवान, पंकज प्रसाद, रितेश सिंह, उज्जवल गुप्ता, प्रभाष आनंद, प्रिंस ठाकुर, सोनू राणा, दिनेश यादव, प्रद्युम्न, मोनिका कुमारी, अंचल कुमारी, भारती, विनीता, चंचला व आरती शामिल हैं. मौके पर विजय मेहता, हरीश कुमार, प्रताप सिंह, बिकेश शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह, वसीम खान, राकेश सिंह, प्रमिला देवी, रीमा देवी, विजेंद्र दास, अभिषेक राज, संजय मेहता, दिलीप चौधरी समेत काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

