लातेहार ़ जिले में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जिला मुख्यालय के सभी गली-मुहल्लों में बारिश का पानी भर गया है. लगातार बारिश से शहर के अम्वाटीकर मुहल्ला स्थित तालाब का पानी सड़क के उपर से बह रहा है. इसके अलावा बानपुर और अम्वाटीकर मुहल्ला को जोड़ने वाले मार्ग पर बने छलका से जायत्री नदी का पानी बह रहा है. बाजारटांड़ के पास जायत्री नदी पर अवैध रूप से बनाया गया पुलिया भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. शहर के शिवपुरी और बहेराटांड़ जाने वाली सड़क पर पानी का जमाव काफी है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय में बहने वाली औरंगा और जायत्री नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. शनिवार को जिले में 78 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. लगातार बारिश से जिले की सभी प्रमुख नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले के कोयल, चोपत, औरंगा, सुकरी और दो मुहान नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. दिन भर होती रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय के कई मुहल्लों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही. इसके अलावा कई प्रखंडों में बिजली सेवा काफी प्रभावित रही है. लगातार बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक के लोग अपने घरों में ही रहें. जिला मुख्यालय की सड़क पूरी तरह सुनसान रही. लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए ही घर से निकले इसके बाद बारिश से बचने के लिए वापस अपने घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

