चंदवा. एनएच-75 पर देवनद के समीप साई नर्सिंग होम परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शुगर के ढाई दर्जन मरीज चिह्नित किये गये. रांची से आये मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ ए चंद्रा व टीम ने निःशुल्क जांच के दौरान शुगर के मरीजों को आवश्यक परामर्श दिये. वहीं नियमित योग, तनाव से बचने और पर्याप्त नींद लेने की बात कही. नर्सिंग होम के संचालक रोहित कुमार ने भी मरीजों को कई जानकारी दी. मौके पर गोपाल जायसवाल, विशाल, मोनिका समेत नर्सिंग होम के कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है