चंदवा़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पहल पर चलाये जा रहे संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बोदा पंचायत कमेटी के गठन को लेकर बोदा गांव में बैठक हुई. इसकी अध्यक्ष्ता प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने की. सर्वसम्मति से पंचायत कमेटी का गठन किया गया. बोदा गांव निवासी अख्तर अंसारी को बोदा पंचायत अध्यक्ष मनोनित किया गया. इसके अलावे 12 सदस्यीय कमेटी का चयन भी किया गया. इनमें सागर प्रजापति, अपराजिता कुमारी, अनुज आइंद, राजेंद्र तुरी, प्रेमप्रकाश टोपनो, लक्ष्मी देवी, सरयू उरांव, अकबर अंसारी समेत अन्य लोग शामिल हैं. बैठक में लातेहार जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए संगठन सृजन अभियान जारी है. हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत संगठन बनायें, ताकि आगामी चुनाव में हमें सफलता मिले. प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह चंदवा प्रखंड पर्यवेक्षक सचिदानंद पांडेय ने कहा कि कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए हम यहां जुटे हैं. एक-एक कार्यकर्ता अपना योगदान दें. ग्राम स्तर पर कांग्रेस मजबूत होगी तभी केंद्र तक कांग्रेस मजबूत होगा. बैठक में निर्मल भारती, श्रीराम शर्मा, लक्ष्मण साहू, दामोदर उपाध्याय, रिझरूस पॉल एक्का, अब्दुल अंसारी, मनोज साव, बिगन साव, तीजू उरांव, राजेंद्र तुरी समेत अन्य लोगों ने नव-निर्वाचित बोदा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया. भाईचारे व जनसेवा का संकल्प जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

