10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीदी बाड़ी योजना में फर्जी निकासी की शिकायत, आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

दीदी बाड़ी योजना में फर्जी निकासी की शिकायत, आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

बालूमाथ़ प्रखंड के मुरपा गांव में मनरेगा द्वारा संचालित दीदी बाड़ी योजना में फर्जीवाड़ा कर पैसे निकासी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मुरपा गांव निवासी नीलम कुमारी पति जितेंद्र कुमार साहू ने विकास शिविर में बीडीओ सोमा उरांव को आवेदन सौंपा है. आवेदन में नीलम कुमारी ने बताया है कि उसके नाम से दीदी बाड़ी योजना संख्या 306003014/IF/7080904206036 पास है. उक्त योजना में उसके द्वारा आज तक किसी प्रकार का कार्य नहीं कराया गया है. जब वह काम करने के लिए पैसा निकालने प्रखंड कार्यालय गयी तो पता चला कि मेरे योजना का पैसा नौ अगस्त, 24 अगस्त, 13 नवंबर व 19 नवंबर के अलावे अन्य किस्तों में निकाले गये हैं. नीलम कुमारी ने आवेदन में कहा है कि मुरपा गांव में सिर्फ मेरे ही योजना में फर्जी निकासी का मामला नहीं है, बल्कि कई दीदी बाड़ी योजना में बगैर काम फर्जी पैसे की निकासी की गयी है. इधर, मुरपा गांव निवासी प्रेम कुमार साहू ने कहा कि महज मुरपा पंचायत में इस वर्ष 30 लाख रुपये से अधिक दीदी बड़ी योजना में बगैर काम फर्जी निकासी का मामला है. उन्होंने उपायुक्त से मुरपा के अलावे भगिया पंचायत में भी पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है. इस संबंध में बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव से जानकारी लेने की कोशिश की गयी, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel