8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लें : डीडीसी

आम लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लें : डीडीसी

बालूमाथ/बारियातू : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बेसिक स्कूल में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी सैयद रियाज अहमद, डीटीओ राजेश मंडल, सीओ बालेश्वर राम, बीडीओ सोमा उरांव, मुखिया नरेश लोहरा मौजूद थे. डीडीसी ने कहा कि आम लोगों के बीच योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. लोग इसका लाभ लें. इस दौरान कई लाभुकों ने अपनी जरूरत के हिसाब से स्टॉल में आवेदन दिया. परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. वृद्ध महिलाओं व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण व छात्राओं के बीच साइकिल बांटी गयी. उधर, बारियातू के टोंटी व साल्वे पंचायत में विकास शिविर का आयोजन किया गया. टोंटी में प्रमुख उर्मिला देवी, जिपस रमेश राम, मुखिया शांति देवी, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव, बीडीओ अमित कुमार पासवान, नंदू उरांव ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं, साल्वे पंचायत में जिपस रमेश राम, सीओ कोकिला कुमारी, मुखिया राजीव भगत, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, विधायक प्रतिदिन सोनु प्रजापति ने शुरूआत की. उपस्थित ग्रामीणों ने योजनाओं से जुड़ी परेशानियों के समाधान को लेकर आवेदन दिया. कई लोगों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया गया. इससे पूर्व टोंटी में बीडीओ अमित कुमार पासवान व साल्वे में सीओ कोकिला कुमारी ने उपस्थित लोगों को संविधान का प्रस्तावना पढ़ कर शपथ दिलायी. इस दौरान कई विभाग के कर्मी, अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel