चंदवा. झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक रविवार को प्रखंड के लाधुप-सेन्हा गांव में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता इरशाद अहमद ने की. बैठक में कई बॉक्साइट ट्रक ऑनर मौजूद थे. इसमें ट्रक परिचालन को लेकर विचार किया गया. मुख्य रूप से जालीम माइंस बंद रहने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. पदधारियों ने कहा कि सेरंगदाग माइंस क्षेत्र में हिंडालको कंपनी एक नया माइंस शुरू कर रही है. इस नये माइंस में बंद पड़े जालीम माइंस में चलनेवाले 50-55 ट्रकों के समायोजन करना है. इसके अलावा गुरुदरी माइंस में ग्रुप वाइज जो ट्रकें चल रही है, वह महीने में एक ही ट्रिप कर रही है. माइंस क्षेत्र के कांटा घर के वजन व अनलोडिंग कांटा के वजन में असमानता मिल रहा है. इससे ट्रक मालिकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है. इसके अलावा कुजाम माइंस में एग्रीमेंट के अनुसार ट्रिप नहीं मिलने के मुद्दों को भी बैठक में उठाया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही एसोसिएशन का चुनाव कराया जायेगा. बैठक में धर्मेंद्र कुमार, विजय जायसवाल, विनोद सिंह, इरशाद अहमद, अबू सुफियान, काजू कुरैशी, पंकज सिंह, खुर्शीद आलम, सोनम राज, गोलू, संजू जी, अभिषेक कुमार, अशोक साहू, संतोष साहू, बंटी चौधरी, रवि कुमार, विष्णु, अजय साहू, मुकेश, राजन, महावीर, सुरेश साहू, मो अमजद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

