लातेहार. सदर प्रखंड में संचालित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के सांस्कृतिक कला केंद्र में शनिवार को अंतरिक्ष दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व डॉ सीवी रमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इसके पूर्व प्राचार्य रामयाण पासवान ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया. विज्ञान के शिक्षक राकेश कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा छह से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुकेश कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. पीएम से केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग की
बरवाडीह. प्रखंड जिप सदस्य संतोषी शेखर ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से पत्राचार कर प्रखंड में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को खुलवाने की मांग की है. जिप सदस्य ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि दिसंबर 2024 में केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति ने बरवाडीह रेलवे समेत देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों खोलने की मंजूरी दी थी. जबकि बरवाडीह प्रखंड को छोड़ अन्य सभी जगहों में 2025 में पठन-पाठन इसमें शुरू हो गया. लेकिन बरवाडीह में वर्तमान सत्र से केंद्रीय विद्यालय के शुरू नहीं होने से छात्र और अभिभावकों में मायूसी और नाराजगी है. जिप सदस्य ने प्रधानमंत्री के अलवा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर इस सत्र में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलने की शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

