बालूमाथ़ प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में भष्ट्राचार का आलम यह है कि फर्जी निकासी को लेकर अधिकारी को आये दिन आवेदन मिल रहे हैं. सोमवार को मुरपा पंचायत की रहनेवाली एक महिला ने योजना में 26 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला लेकर अधिकारी को आवेदन दिया था. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दीदी बाड़ी योजना में एक और फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. मुरपा पंचायत की ही गायत्री देवी पति जलेश्वर साहू ने बीडीओ को आवेदन देकर दीदी बाड़ी की योजना संख्या 3406003014 आइएफ / 7080904205987 से अवैध निकासी की जानकारी दी है. आवेदन में उसने दीदी बाड़ी की कैडर रेखा देवी पति शिवकुमार रजक, बीपीओ व मुखिया की मिलीभगत से 7600 रुपये की फर्जी निकासी की जानकारी दी है. बताते चलें कि प्रखंड में 900 से अधिक दीदी बाड़ी योजनाएं संचालित हो रही है. इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाएं अपने घरों के आसपास पोषण वाटिका (सब्जी और फल के बगीचे) विकसित करती हैं. इस कार्य की राशि सीधे लाभुक महिलाओं के खाते में जाता है, पर राशि का बंदरबांट कर लिया जा रहा है. मुरपा गांव के प्रेम कुमार साहू ने मुरपा व भगिया पंचायत में संचालित दीदी बाड़ी योजनाओं की सघन जांच की मांग डीसी से की है. इधर, आवेदन मिलने के बाद बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

