चंदवा़ एनएच-75 में कुड़ू से उदयपुरा तक एनएच फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित हो रहे रैयतों के मुआवजा भुगतान के लिए राजस्व कागजात जमा करने को लेकर मंगलवार को स्थानीय अंचल कार्यालय में शिविर लगाया गया. उक्त शिविर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लातेहार के निर्देश पर आयोजित था. इसमें जिला भू-अर्जन अमीन साबिर अंसारी, लिपिक कृष्णकांत राय के अलावे राजस्व कर्मचारी मुनेश्वर गंझू, प्रेम एक्का व अंचल कर्मी सुशील कुमार मौजूद थे. सेन्हा, पीरदाग, अमझरिया, हुटाप, बोरसीदाग, लुकुईयां व चीरो गांव के प्रभावित होनेवाले रैयतों ने यहां अपने दस्तावेज जमा किये. दस्तावेजों की जांच के बाद इस पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. बुधवार को टूढ़ामू, रूद, लटदाग, नवाड़ी, सासंग, एटे व सिकनी गांव के रैयतों के लिए कागजात जमा करने को लेकर शिविर लगाया जायेगा. मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे. प्रमाण पत्रों की जांच जारी
लातेहार. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएससीसी) द्वारा अनुशंसित सहायक आचार्य (भाषा) के 26 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू की देखरेख में आयोजित इस जांच प्रक्रिया में सभी 26 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जांच प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने को लेकर अपर समाहर्ता रामा रविदास को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

