मनिका. प्रखंड मुख्यालय के लोहिया भवन में शुक्रवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक कमेटी को दुरुस्त करें. भाजपा अनुशासन के साथ काम करती है. जिला कार्यसमिति सदस्य लव कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होते हैं. आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार विकास हो रहा है, वह किसी से छिपा नहीं है. संचालन जिला महामंत्री वंशी यादव ने किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद, रेणू देवी, उषा देवी, ईश्वरी सिंह, विश्वनाथ राय, संजय जायसवाल, मंगल उरांव, सुनेश्वर सिंह, राजेश प्रसाद, मनोज प्रसाद, छोटू राजा, धर्मजीत राय, अशोक प्रसाद, गंगा प्रसाद यादव, अर्जुन यादव व पंकज यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है