7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के धक्के से बाइक सवार घायल

रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट के समीप शनिवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी.

बालूमाथ. रांची-चतरा मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना अंतर्गत मकइयाटांड़ पुलिस पिकेट के समीप शनिवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार गेरेंजा, बालूमाथ निवासी सुधीर कुमार (पिता कामेश्वर उरांव) गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने सुधीर को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि सुधीर निजी कार्य से बालूमाथ आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रही कार ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. धक्का मारने के बाद कार सवार फरार हो गया.

वज्रपात से तीन घायल

महुआडांड़. प्रखंड में शुक्रवार शाम भारी बारिश के बीच तीन जगहों पर वज्रपात की घटना हुई. पहली घटना परहाटोली पंचायत के विश्रामपुर गांव में हुई. यहां वज्रपात की चपेट में आने से मार्कोस टोप्पो घायल हो गये. वहीं दूसरी घटना चैनपुर पंचायत के बरटोली गांव में हुई. यहां वज्रपात से संतोष मिंज घायल हो गये. तीसरी घटना दुरूप पंचायत के बरदौनी गांव में हुई. यहां अस्मिता कुमारी वज्रपात से घायल हो गयी. तीनों घायलों का सीएचसी में इलाज हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें