हेरहंज/बालूमाथ. हेरहंज-मनिका मुख्य पथ पर कुसमाही टोले के समीप गुरुवार की शाम एक बाइक सवार ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में छात्रा की मौत हो गयी. उसकी पहचान बिदिर गांव निवासी नारायण सिंह खरवार की पुत्री देवंती कुमारी (16 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार देवंती गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय हेरहंज गयी थी. छुट्टी के बाद वह पैदल अपने घर आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे पल्सर बाइक (जेएच19एफ-4578) ने अनियंत्रित होकर छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक में राहुल सिंह पिता छत्रपाल सिंह व कलेश्वर सिंह पिता स्व लालदेव सिंह (ग्राम मननचोटाग,लातेहार) सवार थे. घटना के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों ने उसे तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उधर दोनों बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. दूसरे दिन शुक्रवार को परिजनों व ग्रामीणों ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ को भंडार चौक के समीप जाम कर दिया. सूचना के बाद बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया वहा पहुंचे. लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

