13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालगाड़ी की चपेट में आयी बाइक, चालक पर मामला दर्ज

मालगाड़ी की चपेट में आयी बाइक, चालक पर मामला दर्ज

चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के पुतरी टोला के समीप सोमवार तड़के रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान एक बाइक मालगाड़ी की चपेट में आ गयी. इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. मालगाड़ी से टकराकर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सोमवार सुबह बाइक को रेलवे ट्रेक के उपर से पार करने की कोशिश कर रहा था. कुहासा होने के कारण मालगाड़ी उसे स्पष्ट नहीं दिखी. ट्रेन के एकदम नजदीक आने पर अचानक वह हड़बड़ा गया. स्थिति को देख उसने अपनी बाइक ट्रैक पर ही छोड़ दी. कूदकर वहां से भाग गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहाय ने बताया कि बाइक सवार की पहचान नाजिम अली पिता रौशन अली, (उधौती, बदायूं-यूपी) के रूप में की गयी है. कुछ देर के लिए मालगाड़ी रोकी गयी थी. ट्रैक से बाइक हटाकर रेल यातायात सामान्य कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उक्त युवक पर टोरी आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रतर जांच व कार्रवाई जारी है. अलाव की व्यवस्था कराने की मांग

बालूमाथ़ प्रखंड में लगातार तापमान नीचे जा रहा है. बढ़ती ठंड को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने सीओ बालेश्वर राम को अलाव की व्यवस्था कराने को लेकर आवेदन सौंपा है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जरूरी है. तापमान में अचानक गिरावट आयी है. ठंड की वजह से मजदूर, राहगीर, बुजुर्ग और आम जन परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बालूमाथ अस्पताल, बस स्टैंड, यात्री शेड, प्रमुख मंदिर, मस्जिद परिसर व अन्य मुख्य चौराहों पर जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel