16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम बागवानी योजना में बड़ा घोटाला, बिना काम निकाले गये लाखों रुपये

आम बागवानी योजना में बड़ा घोटाला, बिना काम निकाले गये लाखों रुपये

लातेहार ़ मनरेगा योजना के तहत चल रही आम बागवानी योजना में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के भुसूर पंचायत में दर्जनों लाभुकों ने बिना काम किये ही प्रखंड कर्मियों और बिचौलियों की मिलीभगत से योजना की राशि की निकासी कर ली है. इससे सरकारी धन का गबन हुआ है और योजना की साख पर सवाल उठने लगे हैं. आम बागवानी योजना चार साल की होती है. इसके तहत पौधरोपण, देखरेख और रखरखाव के लिए अलग-अलग किस्तों में भुगतान किया जाता है. प्रावधान के मुताबिक पहली किस्त में अधिकतम 18 हजार रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है. लेकिन भुसूर पंचायत में कई लाभुकों को इस सीमा से अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है. यही नहीं, कई मामलों में पति और पत्नी दोनों को अलग-अलग नाम से योजना का लाभ स्वीकृत किया गया है, जबकि नियम के अनुसार पति-पत्नी दोनों को एक साथ योजना का लाभ नहीं मिल सकता. पिछले साल पति के नाम से और इस साल पत्नी के नाम से योजना स्वीकृत कर राशि निकाली गयी है. क्या है मामला : भुसूर पंचायत के सिंजो गांव में अजीत कुमार की योजना (प्राक्कलन 134367) से 40608 रुपये की निकासी हुई है. गीता देवी की योजना (प्राक्कलन 134367) से 71064 रुपये की निकासी की गयी है. भुसूर की रूबिता कुमारी की योजना से 42300, सिंजो गांव के सुरेश प्रसाद की योजना से 45966, जालिमकला गांव के नवनीत कुमार की योजना से 67962, सिंजो गांव के अवधेश प्रसाद की योजना से 84318, जालिमकला गांव के दिनेश प्रसाद की योजना से 56118, प्रदीप कुमार की योजना से 45966 और ममता देवी की योजना से 51042 रुपये की निकासी की गयी है. यह केवल कुछ उदाहरण हैं, जबकि ऐसे कई और मामले सामने आये हैं. सभी योजनाओं की जांच कर पाना संभव नहीं : मुखिया भुसूर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र उरांव ने बताया कि कनीय अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा एमबी बुक तैयार कर दी गयी थी, इसके बाद लाभुकों को भुगतान कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत में बहुत अधिक संख्या में लाभुक हैं और सभी योजनाओं की जांच कर पाना संभव नहीं है. जांच के बाद दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीडीसी इस मामले पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच करायी जायेगी. यह देखा जायेगा कि किन परिस्थितियों में बिना काम कराये रुपये की निकासी हुई है. जांच पूरी होने के बाद संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel