मनिका़ थाना क्षेत्र के बेसना टोला में सोमवार की रात 19 वर्षीय युवक रवि रंजन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि रंजन स्थानीय डिग्री कॉलेज में बीए का छात्र था और स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह का पुत्र था. मंगलवार सुबह जब घटना की जानकारी हुई, तो पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां कुनिल कुंवर, जो स्थानीय स्वास्थ्य सहिया हैं, ने बताया कि सोमवार रात रवि बिना खाना खाये अपने कमरे में सोने चला गया था. मंगलवार सुबह देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नहीं हुई, तो अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो रवि का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया है. बातचीत के दौरान सुसाइड की आशंका : घटनास्थल पर रवि के कान में ब्लूटूथ लगा पाया गया है. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उसने फांसी लगाने से पहले किसी से फोन पर लंबी बात की थी. हालांकि, आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. रवि अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और पढ़ाई के साथ-साथ कार वॉशिंग का काम कर परिवार की आर्थिक मदद भी करता था. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

