8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकलव्य विद्यालय में बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

एकलव्य विद्यालय में बाल सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

बरवाडीह़ प्रखंड के मंगरा में कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालय में मंगलवार को मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल सुरक्षा, संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने कहा कि बच्चे उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का आधार हैं और हमारे विश्वास का प्रतीक हैं. जागरूक बच्चे ही भविष्य में समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनेंगे. इस दौरान बाल संरक्षण टीम ने बच्चों को जेजे एक्ट 2015, पॉक्सो एक्ट 2012, चाइल्डलाइन 1098 की भूमिका, साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा बाल अधिकार से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. टीम ने बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम और मानव तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की. बच्चों को अपराध की पहचान, रिपोर्टिंग की प्रक्रिया और आपात स्थिति में मदद के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जागरूक किया गया. साथ ही भूत-प्रेत, टोना-टोटका और डायन-बिसाही जैसी सामाजिक कुरीतियों को अंधविश्वास बताते हुए उनसे दूर रहने और समाज को भी जागरूक करने की अपील की गयी. मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य कुंदन गोप, पीओ एनआइसी मो रजा, चाइल्डलाइन कार्यकर्ता संगीता कुमारी, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार, शिक्षिका नेहा साहू, दीक्षा गुप्ता, उन्नति पाठक, मयंक कुमार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel