20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग को मिली मान्यता

अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान (माराडीह, कुडू) द्वारा चंदवा के हुटाप गांव में संचालित अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग को भारत सरकार के मेडिकल संस्थान इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) की मान्यता मिल गयी

चंदवा. अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान (माराडीह, कुडू) द्वारा चंदवा के हुटाप गांव में संचालित अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग को भारत सरकार के मेडिकल संस्थान इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) की मान्यता मिल गयी है. इस संबंध में कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल की एक टीम ने इसी साल जुलाई माह में हुटाप गांव स्थित नर्सिंग काॅलेज का निरीक्षण किया था. इससे संबंधित जांच रिपोर्ट इंडियन नर्सिंग काउंसिल भारत सरकार को सौंपी थी. निरीक्षण के दौरान टीम ने काॅलेज में अनुशासन, काॅलेज प्रबंधन तथा नर्सिंग का प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षुओं को मिलनेवाली सुविधाएं देख प्रभावित हुए थे. जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद अविराम कॉलेज को आइएनसी की मान्यता मिल गयी है. यहां बीएससी नर्सिंग को आइएनसी की मान्यता मिलने के बाद स्थानीय छात्र-छात्राओं व नर्सिंग संकाय में कार्यरत कर्मियों में हर्ष का माहौल है. सचिव ने कहा कि मान्यता मिलना बेहतर टीम वर्क का परिणाम है. भविष्य में अविराम व्यावसायिक गुणात्मक शिक्षा के लिए तत्पर है. सांसद सुखदेव भगत, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, नीरू शांति भगत, सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, रामयश पाठक, ओमप्रकाश सिंह, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, बिनोद कुमार राम, बरुण बैठा, राजू कुमार रजक, राजेश कुमार, विश्वजीत भारती, अमित कुमार बंटू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने सचिव को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें