11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनाज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अनाज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ डीएसओ श्रवण राम ने समीक्षा बैठक की. इसमें प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव समेत कई पीडीएस दुकानदार मौजूद थे. डीएसओ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अनाज वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि अंगूठा लगाते समय तराजू पर अनाज होना आवश्यक है. लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कई दुकानदार पहले अंगूठा लगवा लेते हैं और बाद में राशन देते हैं. यदि भविष्य में ऐसी शिकायतें दोबारा मिलीं तो तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में संपन्न लोगों का नाम राशन कार्ड से काटने का निर्देश दिया गया, जिनमें पारा टीचर और चार पहिया वाहन मालिक मुख्य रूप से शामिल हैं. सुचारू रूप से दुकान संचालन सुनिश्चित करने को लेकर डीएसओ ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर एजीएम संतोष उरांव, सहायक बनवारी सिंह, डीलर उमेश प्रसाद, अशोक राम, मुरारी लाल, ज्वाला प्रसाद, इकबाल सिंह, कुलदीप सिंह, बसंत सिंह, नंदू प्रसाद, जमुना सिंह, अंटोनी टोप्पो, निजाम खान, किरण समूह समेत कई पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे. वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगुरु पहाड़ी के समीप शुक्रवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान राजगुरु गांव निवासी गणेश गंझू उर्फ बिजली गंझू (42 वर्ष) पिता कैइल गंझू की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गणेश गंझू अपने मवेशियों को चराने के लिए पहाड़ के समीप गया था. देर शाम अन्य चरवाहों व खुखड़ी चुनने वालों ने वज्रपात में गणेश के चपेट में आने व गंभीर होने की सूचना दी. सूचना के बाद तत्काल परिजन व अन्य ग्रामीण पहाड़ी के समीप पहुंचे. देखा कि गणेश अचेत पड़ा है. उसे उठाकर घर लाये. यहां लोगों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है. मामले की जानकारी थाना प्रभारी रंजन पासवान को दी. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel