7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें : उज्जवल

समाहरणालय के सभागार में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में बाल अधिकार व सुरक्षा विषय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

लातेहार. समाहरणालय के सभागार में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में बाल अधिकार व सुरक्षा विषय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वप्रथम बाल अधिकारों की सुरक्षा, बच्चों के पुनर्वास, बाल श्रम उन्मूलन, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. श्री तिवारी ने निर्देश दिया कि जिले में सभी बच्चों को संरक्षित, सुरक्षित एवं सहयोगात्मक वातावरण मिले. इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम तथा शोषण के खिलाफ संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. अन्य राज्यों से रेस्क्यू किये गये बाल मजदूरों, विशेष रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों की सुरक्षा, पुनर्वास व पुनर्स्थापन के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षकों, विद्यालयों में संचालित बसों के चालक तथा उप चालकों का चरित्र प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, जिला बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम बनाकर नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया है. नगर पंचायत क्षेत्र में कुल छह स्थान चिह्नित किया जाये, जहां पर स्कूली बस निर्धारित जगह पर रुके और वहीं से सभी बच्चे स्कूल बस में बैठे. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को नियमित तौर पर एक एंबुलेंस जिला बाल संरक्षण इकाई को बच्चों की मदद, मेडिकल जांच, उन्हें लाने तथा पहुंचाने हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक संजीव मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहु, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लु समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel