8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अयोध्या में ध्वजारोहण के बाद चंदवा में मनायी गयी खुशियां, मंदिरों व घर में जलाये दीप

अयोध्या में ध्वजारोहण के बाद चंदवा में मनायी गयी खुशियां, मंदिरों व घर में जलाये दीप

चंदवा़ अयोध्या में आयोजित भव्य ध्वजारोहण समारोह को लेकर मंगलवार को प्रखंड में भी काफी उमंग दिखा. प्रभु श्रीराम की भक्ति और उल्लास से ओत-प्रोत वातावरण में शहर समेत ग्रामीण इलाकों के विभिन्न मंदिर, शिवालय व पूजा स्थलों में दीप प्रज्वलित की गयी. इसमे स्थानीय लोग, मंदिर समिति व युवा संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही. शाम ढलते ही चंदवा बाजार के अलावे आसपास के सभी मंदिर व शिवालय में श्रद्धालुओं की टोली पहुंची और दीप प्रज्वलित किया. भगवान श्रीराम एवं हनुमान जी के जयकारा से माहौल गुंजायमान हो गया. पूरे कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवाओं की काफी भागीदारी दिखी. सरोज नगर स्थित श्रीराम दरबार परिसर में 108 दीप एक साथ जलाये गये. इससे पूर्व मंदिर समिति के लोगों ने पूरे परिसर की साफ-सफाई व विद्युत सज्जा की. युवा भारत संस्था की पहल पर कई मंदिरों में दीप प्रज्वलित किये गये. सुभाष चौक स्थित श्री शनि मंदिर परिसर के समीप सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया. कई मंदिरों में शाम में भजन-कीर्तन भी आयोजित किये गये. कई लोगों ने अपने घरों में भी दीपक जलाये. अयोध्या के ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. संविधान दिवस पर कार्यक्रम आज

लातेहार. सदर प्रखंड के डुडंगी गांव में स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा संविधान बचाओ दिवस मनाया जायेगा. उक्त जानकारी कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी पंकज उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह समेत कई अतिथि शामिल होंगे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel