Advertisement
चालक व गार्ड के 36 घंटे का उपवास समाप्त
एक दर्जन से अधिक चालक बीमार हुए, किया गया इलाज पुरानी पेंशन नीति लागू करने व सातवें वेतन आयोग सिफारिश लागू करने की मांग की बरवाडीह. विभिन्न मांगों को लेकर बरवाडीह रेलवे चालक, सहायक चालक व रेलवे गार्ड संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 25 अप्रैल से रेलवे सेवा करते हुए सामूहिक उपवास पर थे. […]
एक दर्जन से अधिक चालक बीमार हुए, किया गया इलाज
पुरानी पेंशन नीति लागू करने व सातवें वेतन आयोग सिफारिश लागू करने की मांग की
बरवाडीह. विभिन्न मांगों को लेकर बरवाडीह रेलवे चालक, सहायक चालक व रेलवे गार्ड संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 25 अप्रैल से रेलवे सेवा करते हुए सामूहिक उपवास पर थे.
बुधवार को 36 घंटा पूर्ण होने के साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में रेलवे परिसर में जुलूस निकालते हुए अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा और सामूहिक उपवास खत्म किया. सामूहिक उपवास के दौरान एक दर्जन से अधिक चालक बीमार भी हो गये. इनमें विमल कुमार, वीके वर्मा, स्वरूप मीना, अंकित राज, संजीव कुमार,उपेंद्र पाल समेत अन्य रेलवे चालक शामिल है.
इन चालकों को बरवाडीह रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया. रेलवे चिकित्सक डाॅ एसके लालकी देखरेख में इलाज किया गया. सामूहिक उपवास समाप्त करने से पूर्व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखा सचिव एसके सिंह व ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के पीके शर्मा के नेतृत्व में रेल परिसर में निकाले गये जुलूस में रेल प्रशासन के प्रति विरोध जताया गया. और पुरानी पेंशन नीति लागू करने व सातवें वेतन आयोग सिफारिश को लागू करने सहित अन्य मांग की. जुलूस रेलवे स्टेशन से निकल कर क्रू लॉबी, बाबा चौक, सुभाष चौक होते हुए पूरे रेल परिसर का भ्रमण कर स्टेशन परिसर में आकर समाप्त हो गयी. मौके में गार्ड काउंसिल के कई गार्ड, कई चालक व सहायक चालक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement