17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरी व निर्माणाधीन सड़कें मॉनसून से पहले पूरी करें

लातेहार : 28 अप्रैल को प्रस्तावित जिला योजना समिति की बैठक की तैयारियों की समीक्षा उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बैठक कर की. बैठक खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी. बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता को अधूरे एवं निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य को हर हाल में […]

लातेहार : 28 अप्रैल को प्रस्तावित जिला योजना समिति की बैठक की तैयारियों की समीक्षा उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बैठक कर की. बैठक खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी. बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता को अधूरे एवं निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य को हर हाल में मॉनसून से पहले पूरी करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस एवं ब्लड बैंक की आधारभूत सुविधा को दुरुस्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि खून के लिए लातेहार के मरीजों को अब रांची या डालटनगंज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी निरजा कुजूर के प्रस्ताव के अनुरूप उपायुक्त ने बताया कि शहर में जल्द ही पुस्तकालय की व्यवस्था की जायेगी, जहां कोई भी नागरिक जाकर पुस्तक पढ़ सकता है.
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को 25 मार्च के पूर्वाह्न 11 बजे तक पूर्व की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन जिला योजना पदाधिकारी को समर्पित कर देने का निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिया.
उपायुक्त ने बैठक में मुख्यमंत्री जनसंवाद में लंबित मामले की भी समीक्षा की. कहा कि मामले को हर हाल में ससमय निष्पादित कर लें, जिन विभागों के मामले लंबित हैं, संबंधित पदाधिकारी अनुपालन प्रतिवेदन के साथ हर हाल में मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहें. बैठक में अपर समाहर्ता नेलषम एयोन बागे, डीआरडीए डायरेक्टर संजय भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी एफ बाखला, जिला योजना पदाधिकारी एनके झा, नगर पंचायत के कार्यपालक अरुण भारती समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें