24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोरी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बहाल करने की मांग

चंदवा : झारखंड विकास संघर्ष समिति के पदधारियों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर टोरी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बहाल करने की मांग की है. इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में आयोजित प्रेसवार्ता में लोगों ने कहा कि बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड में टोरी स्टेशन अहम स्थान रखता है. इन दिनों […]

चंदवा : झारखंड विकास संघर्ष समिति के पदधारियों ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर टोरी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा बहाल करने की मांग की है. इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में आयोजित प्रेसवार्ता में लोगों ने कहा कि बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड में टोरी स्टेशन अहम स्थान रखता है. इन दिनों नये रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण कार्य शुरू है. अच्छा राजस्व देने के बाद भी यात्री के लिये विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है.
बार-बार रेल प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी इस मुद्दे पर कोई काम नहीं हो रहा है. लोगों ने टोरी रेलवे समपार पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण, स्टेशन के पश्चिमी छोर पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण, राजधानी एक्सप्रेस व कोलकाता-अजमेर का टोरी में ठहराव, स्टेशन में बिजली-पानी की ठोस व्यवस्था, टोरी-रांची पैसेंजर के समय में परिवर्तन करने समेत अन्य मांग शामिल है. मांगें नहीं माने जाने पर अप्रैल में जोरदार आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर रामयश पाठक, श्रीराम शर्मा, धनेश्वर सिंह, असगर खां, रवि कुमार डे, सत्येंद्र प्रसाद यादव, शंकर बैठा, अजय चौधरी, मुरली प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.
मुआवजे का भुगतान 24 को
लातेहार. टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण परियोजना के तहत किये गये जमीन अधिग्रहण के रैयतों के लंबित मुआवजे का भुगतान 24 मार्च को बारियातू अंचल के मनातू ग्राम के हरसुखियाटांड़ में शिविर का आयोजन कर किया जायेगा. यह जानकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी, लातेहार पी बारला ने दी. उन्होंने इस शिविर में वैसे रैयत जिनका मुआवजा लंबित है, भाग ले कर मुआवजा संग्रह करने की अपील की है. ऐसे रैयतों को अपने साथ बैंक खाता का पासबुक, आधार कार्ड, जमीन का अद्यतन रसीद, शपथ पत्र एवं रैयत का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें