Advertisement
समन्वय स्थापित कर काम करें
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया. जनता दरबार में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनडीह मुहल्ला निवासी सुनीता देवी ने अपने पति सचिन्द्र राम पर मार-पीट […]
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया. जनता दरबार में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनडीह मुहल्ला निवासी सुनीता देवी ने अपने पति सचिन्द्र राम पर मार-पीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया.
उन्होंने उपायुक्त को बताया कि विशेष प्रमंडल, लातेहार में लिपिक के पद पर कार्यरत सचिन्द्र राम परिवार के भरण-पोषण का खर्च भी नहीं उठा रहा है. इस पर उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. कई स्कूलों के महिला रसोइयों ने पैसा उपलब्ध होने के बावजूद कुछ बैंकों द्वारा उनके खाता में मानदेय नहीं चढ़ाने की शिकायत की. इस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू को बैंकों से समन्वय स्थापित कर महिलाओं के खाता में शीघ्र राशि भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर इन महिलाओं के खाते में बैंक राशि भेजने में टाल-मटोल करता है तो आवंटित राशि जब्त करें. हड़ताल में चल रहे राजस्व कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिल कर तीन सूत्री मांगों को रखा. मांगों में समय पर वेतन दिलाने की मांग भी शामिल है. सुरक्षा की मांग पर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विशेष परेशानी होने पर वे लिखित शिकायत करें, पुलिस अधीक्षक के माध्यम से तत्काल निराकरण किया जायेगा. उपायुक्त ने माह समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर अंचलाधिकारी के माध्यम से वेतन भुगतान कराने का भरोसा दिलाया. सदर प्रखंड के मोंगर निवासी प्रभा देवी ने बीमारी के इलाज के लिए चिकित्सीय सहायता की गुहार लगायी.
इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं कल्याण पदाधिकारी को नियमानुसार सहयोग देने का निर्देश दिया. चंदवा प्रखंड के सेरक निवासी वृद्ध मड़वारी टाना भगत ने खेती के लिए बांध की मांग की. इस पर उपायुक्त ने अप्रैल माह में बांध देने का भरोसा दिलाया. जनता दरबार में कई लोगों ने अपने बच्चों का नामांकन अलग-अलग विद्यालयों में कराने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने डीएसइ, लातेहार को अप्रैल माह तक बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया. उपरोक्त मामलों के अलावा जनता दरबार में पीएमईजीपी के तहत ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अनुकंपा के आधार पर नौकरी, जीविकोपाजर्न हेतू गाय दिलाने, भूमि कब्जा छुड़ाने आदि मामले आये. उपायुक्त श्री गुप्ता ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement