7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य में कोताही करनेवाले बख्शे नहीं जायेंगे

ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने, राशन कार्ड नहीं होने, इंदिरा आवास योजना दिलाने, वन पट्टा आदि समस्याओं से अवगत कराया गारू(लातेहार) : जिला प्रशासन प्रत्येक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना चाहता है. इसलिए गांव में ग्रामीणों के बीच जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातें लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता […]

ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने, राशन कार्ड नहीं होने, इंदिरा आवास योजना दिलाने, वन पट्टा आदि समस्याओं से अवगत कराया
गारू(लातेहार) : जिला प्रशासन प्रत्येक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना चाहता है. इसलिए गांव में ग्रामीणों के बीच जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातें लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने गारू प्रखंड के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित कोटाम पंचायत के आदिम जनजाति बाहुल्य डोमाखाड़ गांव में आयोजित जनता दरबार में कही.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि विकास योजनाओं का लाभ गांव में रहने वाले ग्रामीणों तक पहुंचे. इसके लिए वे जनता की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए सभी अधिकारियों की टीम लेकर आये हैं. जनता दरबार का उद्देश्य प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास कायम करना है, ताकि गांव एवं ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो. उन्होंने कहा कि जनता के कार्यों में कोताही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा.
हर महीने दिव्यांगों के लिए लगेगा शिविर
उपायुक्त ने प्रत्येक महीने जिले में दिव्यांग के लिए शिविर लगाने की घोषणा की और कहा कि शिविर में उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि दिव्यांगों एवं वृद्धा विधवा पेंशन योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिल जाये. जनता दरबार में उपायुक्त श्री गुप्ता ने दूरदराज से आये प्रत्येक ग्रामीणों की समस्याओं से बारी बारी से अवगत हुए.
ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी. जनता दरबार में ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने, राशन कार्ड, इंदिरा आवास योजना, मनरेगा के तहत डोभा निर्माण में रोजगार सेवक द्वारा पैसा लेने, जमीन की लगान रसीद एवं दाखिल खारिज नहीं करने, वन पट्टा आदि से संबंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. जनता दरबार में अधिकांश समस्या का उपायुक्त ने त्वरित निष्पादन किया.
इस अवसर पर जिले के डीडीसी अनिल कुमार, एसपी धनंजय सिंह, महुआडांड़ एसडीओ जगबंधु महथा, कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, डीएससी मसुदी टुडू, डीपीओ निर्मल कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी कन्हैया चौबे, डीएसओ शैल प्रभा कुजूर, एनपीसी के प्रोजेक्ट पदाधिकारी हरेराम, बीडीओ देवराम भगत, 20 सूत्री अध्यक्ष मंगल उरांव, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी शबन गुड़िया, सिविल सर्जन समेत कई अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें