22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा : उपायुक्त

आवश्यक उपकरणों की खरीद सरकारी राशि से होगी रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव 20 फरवरी को निर्धारित लातेहार. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार स्थित ब्लड बैंक को व्यवस्थित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खून के लिए रांची या मेदिनीनगर नहीं जाना पड़े इस दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है. ब्लड बैंक […]

आवश्यक उपकरणों की खरीद सरकारी राशि से होगी

रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव 20 फरवरी को निर्धारित

लातेहार. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार स्थित ब्लड बैंक को व्यवस्थित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खून के लिए रांची या मेदिनीनगर नहीं जाना पड़े इस दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है.

ब्लड बैंक में आधारभूत संरचना व उसके सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है. गुरुवार को उपायुक्त ने रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान कही. उन्होंने बताया कि आवश्यक उपकरणों की खरीद सरकारी राशि से होगी. सोलर पैनल के लिए जरेडा के निदेशक से अनुरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 20 फरवरी को सुबह 11.30 बजे से शहर के बहुद्देशीय भवन में रेड क्रॉस के प्रमुख पदों के लिए चुनाव होगा. अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे को मतदान प्रभारी बनाया गया है.

सोसाइटी के वर्तमान सभी सदस्यों की सूची जिला के वेबसाइट तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में प्रकाशित की गयी है. किसी सदस्य को इस सूची पर आपत्ति है तो वह 10 फरवरी तक आपत्ति प्रकट कर सकते हैं. दावा-आपत्ति का निराकरण कर सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 17 फरवरी को किया जायेगा. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आदेश दिया जा चुका है. बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशक संजय भगत, अपर समाहर्ता नेलशन एयोन बागे, चेयनमैन सुशील कुमार अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकासकांत पाठक, सदस्य महेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार महलका समेत सोसाइटी के कई अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें