Advertisement
सड़क लूटकांड का सरगना गिरफ्तार
एनएच 99 स्थित भुसाड़ गांव के समीप बाइक सवार सुबोध से लूटे थे रुपये चंदवा : पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे को मिली सूचना के बाद चंदवा पुलिस ने सड़क लूट कांड के सरगना को बालूमाथ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि […]
एनएच 99 स्थित भुसाड़ गांव के समीप बाइक सवार सुबोध से लूटे थे रुपये
चंदवा : पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे को मिली सूचना के बाद चंदवा पुलिस ने सड़क लूट कांड के सरगना को बालूमाथ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि 10 अक्तूबर 2016 को एनएच 99 स्थित भुसाड़ गांव के समीप बाइक सवार सुबोध कुमार (चंदवा) को रोक पैसा लूटा गया था.
श्री पांडेय ने बताया कि इस कांड में पूर्व में ही मो इम्तेयाज, मो नासिर व मो इलताफ पकड़े जा चुके हैं. मो इलताफ की निशानदेही पर लूटकांड के सरगना रियाज मियां पिता जियाउल हक (धाधू बालूमाथ) की जानकारी मिली. टीम बनाकर छापामारी कर बालूमाथ से रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पुलिस ने सुबोध से लूटी गयी चांदी की सिकड़ी बरामद की है. छापामारी दल में पुअनि संतोष कुमार सुमन, सअनि सुरेश कुमार सिंह, नरेंद्र शर्मा के अलावे जवान अभय कुमार, श्यामलाल कपरदार, लोकनाथ कोरवा, उदय यादव शामिल थे.
टायर रिसोल की दुकान चलाता है रियाज : मुरपा मोड़ के समीप ही रियाज टायर रिसोल की दुकान चलाता है. चंदवा से बालूमाथ पैसा तकादा करने जाने के क्रम में सुबोध पर उसकी नजर थी. उसे पता था कि वह बालूमाथ से ज्यादा रकम लेकर जाता है.
रियाज ने ही सुबोध की पहचान उक्त अपराधियों से करायी थी. जैसे ही सुबोध पैसे लेकर बालूमाथ से चंदवा के लिये निकला. अपराधी उसके पीछे लग गये थे. लूट के बाद सभी अपराधी धाधू गांव पहुंचे थे. यहां रियाज को 14 हजार नौ सौ रुपये व एक चांदी की सिकड़ी मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement