11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक चार पंचायत को कैशलेस करने का लक्ष्य

चंदवा पूवी, पश्चिमी, अलौदिया व कामता पंचायत को कैशलेस करने का लक्ष्य चंदवा : प्रखंड के चंदवा पूर्वी, पश्चिमी, अलौदिया व कामता पंचायत को कैशलेस बनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है. बैंकर्स प्रखंड कार्यालय परिसर में बैंक खाता व एटीएम कार्ड के लिये शिविर लगा रहे हैं. चार पंचायत में बैंक […]

चंदवा पूवी, पश्चिमी, अलौदिया व कामता पंचायत को कैशलेस करने का लक्ष्य
चंदवा : प्रखंड के चंदवा पूर्वी, पश्चिमी, अलौदिया व कामता पंचायत को कैशलेस बनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है. बैंकर्स प्रखंड कार्यालय परिसर में बैंक खाता व एटीएम कार्ड के लिये शिविर लगा रहे हैं. चार पंचायत में बैंक खाता व एटीएम लाभुकों का सर्वे भी लगातार जारी है. पूरे अभियान का नेतृत्व एसडीओ वरुण रंजन कर रहे हैं. गुरुवार की दोपहर श्री रंजन चंदवा प्रखंड पहुंचे.
लोगों ने बताया कि सर्वे के दौरान लोग खाता नंबर भी मांग रहे हैं. सुरक्षा कारणों के कारण कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. सर्वे की आड़ में ठगों को भी बल मिल रहा है. इस पर एसडीओ श्री रंजन ने सर्वे में खाता नंबर नहीं मांगने की बात कही.
सिर्फ खाता व एटीएम संबंधी जानकारी हां या नहीं में लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि चार पंचायत को 31 दिसंबर तक कैशलेस कर लेना है. सभी को खाता व एटीएम देने के लिये बैंक प्रतिबद्ध है. व्यावसायी से कैशलेस लेन-देन संबंधी प्रमाण पत्र लेने की बात कही. मौके पर एलडीएम नीरज कुमार, बीडीओ देवदत पाठक समेत विभिन्न बैंककर्मी, प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें